कोरोना वायरसः देश में हर 4.1 दिन बाद दोगुने हो रहे मामले

रविवार रात तक देश में जो कोरोना वायरस के 3,374 पुष्ट केस सामने आए उनमें से 1,095 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. ये आंकड़ा कुल केसों का एक तिहाई बैठता है. देश में COVID-19 केसों की संख्या हर 4.1 दिन में दुगनी हो रही है. अगर जमात से जुड़ा जमावड़ा नहीं होता तो ये केस 7.4 दिन में दुगने हो रहे होते. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने दी.


रविवार रात तक उसके पिछले 24 घंटे में 472 नए केस सामने आए और 11 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया, “केसों के दुगने होने की रफ्तार दिनों के हिसाब से 4.1 है, अगर तबलीगी केस नहीं आते तो ये 7.4 होती.”


कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें


इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एडवाइजरी के मुताबिक लॉकडाउन के बाद कलस्टर कंटेनमेंट के लिए रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट किए जाएंगे. ये टेस्ट बुधवार से ही शुरू कराए जा सकते हैं. COVID-19 के लिए ये अतिरिक्त टेस्ट है.


अधिकारी ने बताया कि विशाल आबादी वाला देश होने के बावजूद भारत अभी तक घातक वायरस के फैलाव को सीमित रखने में काफी हद तक कामयाब रहा है. इसकी वजह इटली, स्पेन या अमेरिका की तुलना में हमारा सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य उपायों को जल्दी शुरू किया जाना रहा.


अग्रवाल ने कहा, “अच्छी बात ये है कि 267 लोग अब तक COVID-19 से रिकवर हो चुके हैं.” एडवाइजरी के मुताबिक सार्वजनिक जगहों पर थूकने या धूम्रपान करने से वायरस के संक्रमण का तेजी से फैलने का खतरा होता है. ICMR ने COVID-19 के लिए नई टेस्टिंग गाइडलाइन्स जारी की हैं. इसमें रैपिड एंटी बॉडी टेस्टिंग को भारत में अनुमति दे दी गई है. इससे एजेंसियों को स्क्रीनिंग बढ़ाने और क्षमताओं की पहचान करने में मदद मिलेगी.